Site icon Revoi.in

कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत पर बोले राहुल गांधी -‘नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकान खुली’

Social Share

नई दिल्ली, 13मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस चुनाव में गरीब जनता बनाम अमीर की लड़ाई थी। यहां पर जनता की जीत हुई है। नफरत का बाजार बंद कर दिया गया है और हर जगह मोहब्बत की दुकान खुली है।

कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा करेंगे सभी 5 वादे

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में बड़ा एलान भी कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ जैसे ही हमारी कैबिनेट का गठन होगा, पहली ही मीटिंग में उन पांच वादों को पूरा किया जाएगा, जिनका एलान घोषणा पत्र में किया गया था।

कर्नाटक की जनता से कांग्रेस ने किए हैं कई वादे

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एक नहीं कई बड़े एलान किए थे। कई चुनावी रेवड़ी देने की बात भी कही गई थी। पार्टी ने कहा था कि हर परिवार को 2000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हर घर की महिला मुख्या को महीने के 2000 रुपये मिलेंगे, इसके साथ गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के लिए महीने का 10 किलो चावल मुफ्त देने की बात भी हुई थी।

कर्नाटक चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबसे बड़ा एलान बेरोजगार युवाओं के लिए किया गया। जोर देकर कहा गया है कि अगर सरकार बन जाती है तो प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती

अब इन वादों पर कितनी जल्दी कांग्रेस अमल करती है, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। फिलहाल अभी पार्टी के सामने ज्यादा बड़ी चुनौती यह है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है। दावेदार कई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को लेकर हो रही है। पार्टी ने अब तक इसे लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं और विधायक दल की बैठक में ही फैसला लेने की बात हुई है। वैसे अब तक दोनों खेमों की तरफ से कोई बयानबाजी भी शुरू नहीं की गई है, लेकिन जैसी राज्य की सियासत है, कुछ दिन कुछ घंटों में फिर रस्साकशी का दौर देखने को मिल सकता है।