Site icon Revoi.in

राहुल गांधी ने वाराणसी में कहा – पीएम मोदी ने भगवान शिव की धरती को किया कलंकित

Social Share

वाराणसी, 4 मार्च। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी चुनाव के तहत अंतिम चरण के प्रचार अभियान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी को जहां झूठा करार दिया वहीं भाजपा को धर्म के नाम पर झूठ बोलकर जनता का वोट लेने वाली पार्टी बताया।

डबल इंजन मतलब अडानी और अम्बानी

वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में फूलपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल ग्राउंड पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने डबल इंजन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब अडानी-अम्बानी है। उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी ने पूर्व के लोकसभा चुनाव में जनता से जो वादा किया, उसे पूरा नही किया और डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने विदेशों से काला धन वापस लाने, दो करोड़ बेरोगार युवकों को रोजगार देने व गरीबों के खाते में 15 लाख देने तथा अन्नदाता किसानों को उनकी आय व उपज का मूल्य दुगुना करने का वादा किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम झूठ पर झूठ बोलते जा रहे है। हालांकि वह यह भी कहते हैं, ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन देश की लाखों करोड़ों जनता के सामने झूठ नही बोलूंगा।’

शिव की धरती को कलंकित किया

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने शिव की नगरी काशी की धरती को कलंकित किया है। कोरोना वायरस को भगाने के लिए थाली व ताली बजवा दिया। कोरोना के कहर से लोगों को बहुत बड़ी परेशानी हुई। ऑक्सीजन व वेंटिलेटर तक नहीं मिला। गंगा में लाशें तैरती रहीं।’

यूक्रेन में रहने वाले छात्रों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया

राहुल ने कहा कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों को ले आने के लिए सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की। उनको भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। धर्म के आड़ में वोट मांगा जा रहा है। झूठ बोलकर हिन्दू धर्म को अपमानित किया जा रहा है।

प्रियंका बोलीं – जनता नेताओं की नीयत व नीति को परखें

सभा मे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता से अपील की कि वह नेताओं की नीयत व नीति की परख करे। जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों को जबाब दे। उन्होंने विकास के लिए अजय राय को जिताने की अपील की।

पिंडरा के लोगों से घर से घाट तक का संबंध : अजय राय

पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक अजय राय ने कहा, ‘पिंडरा मेरा परिवार है। घर से घाट तक का संबंध है।’ उन्होंने कहा, ‘अमूल के लिए 30 जनवरी, 2014 को भूमि का आवंटन हमने कराया था। लेकिन मुआवजे को लेकर मुकदमा हाई कोर्ट में जाने से लंबित हो गया था। पीएम ने किसानों की भूमि का मुआवजा दिए बिना पीएसी के बल पर भूमि अधिग्रहण करा दिया। पिंडरा में विकास कार्य ठप पड़ गया है।’