भंडारा (महाराष्ट्र), 13 अप्रैल। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने शनिवार को एलान किया कि यदि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। भंडारा जिले के साकोली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोगों को परेशान करने वाले मुख्य मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं, हालांकि मीडिया ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया।
उल्लेखनीय है कि साकोली, भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से कांग्रेस ने डॉ. प्रशांत पडोले को मैदान में उतारा है। राहुल गांधी ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘लोग बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं। हालात ऐसे हैं कि जो कुछ हजार कमाते हैं तथा करोडो़ं रुपये कमाने वाले समान जीएसटी चुका रहे हैं।’
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public in Bhandara, Maharashtra for the 2024 Lok Sabha campaign. https://t.co/ePsmLCfRnH
— Congress (@INCIndia) April 13, 2024
पीएम मोदी ने 10 वर्षों में ओबीसी के लिए क्या किया?
पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि खुद को ओबीसी कहने वाले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने 10 वर्षों के शासन में इस वर्ग के लिए क्या किया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है जबकि आम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘सिर्फ 22 लोगों के पास देश की 50 फीसदी आबादी के बराबर संपत्ति है। लेकिन मोदी केवल धर्म के बारे में बात करते रहते हैं और जातियों तथा समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करते हैं।’