Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- ‘मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी, उसमें गैर-धर्मनिरपेक्ष कुछ भी नहीं’

Social Share

वाशिंगटन डीसी, 2 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान उनके एक के बाद एक बयान जारी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने मुस्लिम लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने दावा किया कि ‘मुस्लिम लीग एक ‘पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी’ है।

बता दें कि केरल में मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का गठबंधन है जिसे लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो राहुल गांधी ने कहा, “मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इसमें गैर-धर्मनिरपेक्ष कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि व्यक्ति (संवाददाता) ने मुस्लिम लीग का अध्ययन नहीं किया है।” वह गुरुवार को वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में फ्री-व्हीलिंग बातचीत के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

विपक्षी एकता पर के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी सभी विपक्षी दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रही है। इस संबंध में काफी अच्छा काम हो रहा है। इसलिए यह कुछ हद तक जरूरत के मुताबिक लेन-देन है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह (केंद्र में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन) होगा। अमेरिका की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क का दौरा करेंगे।

Exit mobile version