Site icon hindi.revoi.in

रायबरेली से नामांकन के बाद राहुल गांधी बोले – ‘मेरे लिए भावुक पल…मां ने मुझे परिवार की कर्मभूमि सौंपी है’

Social Share

नई दिल्ली, 3 मई। कांग्रेस पार्टी में काफी माथापच्ची के बाद नामांकन दाखिले के अंतिम दिन शुक्रवार को रायबरेली से पर्चा भरने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि रायबरेली से नामांकन दाखिल करने उनके लिए भावुक पल था। उनकी मां ने उन्हें बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इस सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने से मुश्किल से घंटा भर पहले अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने बाद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।’

खरगे का पीएम मोदी पलटवार – उनसे पूछिए, वह खुद वाराणसी क्यों भाग गए

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली सीट से नामांकन के बाद तंज कसते हुए कहा कि ‘डरो मत भागो मत’। पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के शहजादे, जो अमेठी हारने के बाद वायनाड चले गए, अब रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी के नामांकन के बाद कुछ मीडियाकर्मियों ने खरगे का ध्यान पीएम मोदी के कमेंट की ओर खींचा तो कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा, ‘उनसे पूछिए, वो खुद ही भागकर वाराणसी आए ना।’

Exit mobile version