बेगूसराय, 2 नवम्बर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के तहत रविवार को बेगूसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दुनिया भर में आगे हैं, लेकिन यहां पिछड़े हुए हैं। यहां की सरकार नहीं चाहती कि बिहार के लोग आगे बढ़ें। वे यहां के लोगों की मदद नहीं करते। वे चाहते हैं कि यहां के लोग मजदूरी करते रहें। यही वजह है कि दुबई जैसा शहर बिहार के लोगों ने बनाया है, लेकिन वे यहां कुछ नहीं कर पाते।
LIVE: LoP Shri @RahulGandhi addresses a public meeting at Begusarai, Bihar. https://t.co/05csUgeHWq
— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
दुबई जैसा शहर बिहार के लोगों ने बनाया, लेकिन वे यहां कुछ नहीं कर पाते
राहुल गांधी ने कहा, ‘महागठबंधन की सरकार आएगी तो यहां बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था की जाएगी। हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे, जहां दुनिया के लोग पढ़ने आएंगे। यहां के लोग दुनिया में मेहनत कर उसे बनाते हैं।’ उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए आगे कहा कि यहां जो महागठबंधन की सरकार बनने वाली है, वह हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी। इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा।
‘हमने अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक स्पेशल मेनिफेस्टो बनाया है’
कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा, “हमने अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक ‘स्पेशल मेनिफेस्टो’ बनाया है, जिसे हम लागू करेंगे। हम सबको लेकर आगे बढ़ेंगे। किसी को यह सरकार पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी प्राथमिकता छोटे व्यापारी होंगे।’ उन्होंने केंद्र सरकार पर गलत जीएसटी लागू करने और नोटबंदी करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा, ‘इससे छोटा व्यापार बंद हो गया। हमारी सोच है कि यहां छोटे-छोटे व्यापार शुरू हों और लोगों को रोजगार मिल सके।”
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने बेगूसराय में मछुआरा समुदाय से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
इस दौरान VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी भी मौजूद रहे।
हम बिहार के मछुआरा समुदाय के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए हर कदम पर साथ खड़े हैं।
📍 बिहार pic.twitter.com/RYbgDAZH66
— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
चुनाव आयोग ने महागठबंधन के वोटरों को काटकर बाहर निकाला
राहुल गांधी ने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने महागठबंधन के वोटरों को काटकर बाहर निकाला है। उन्होंने लोगों से वोट चोरी रोकने की भी अपील करते हुए कहा कि ये लोग बिहार में भी वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चुनाव आते हैं और जाते हैं। इस चुनाव में कोई जीते, कोई हारे, लेकिन वे बिहार के लोगों की मदद के लिए आते रहेंगे। यहां के लोग जब भी आवाज देंगे, वे उनके बीच आ जाएंगे।

