Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद कहा – ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा…’

Social Share

नई दिल्ली, 4 अगस्त। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह अपना कर्तव्य निभाना जारी रखेंगे और भारत के विचारों की रक्षा करना की उनका कर्तव्य है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करना।”

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही दिन में मोदी सरनेम मामले में में राहुल गांधी की दो साल की सजा पर रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि निचली अदालत के जज की ओर से अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है। अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाली का रास्ता भी साफ हो गया।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने का आग्रह

शीर्ष अदालत द्वारा कांग्रेस नेता को राहत देने के बाद सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का आग्रह किया। बिरला से मुलाकात के बाद चौधरी ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय से राहुल गांधी को राहत मिलना सच्चाई की जीत है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

इस बीच उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की और जश्न मनाया। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है।

Exit mobile version