Site icon Revoi.in

पहलवानों पर एक्शन को लेकर राहुल गांधी बोले – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज’

Social Share

नई दिल्ली, 28 मई। जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों के प्रदर्शन के खिलाफ रविवार को दिल्ली पुलिस की सख्त काररवाई को लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज!’

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया की अगुआई में देश के कई शीर्ष पहलवानों का गत 23 अप्रैल से यहां जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी था।

पहलवानों को हिरासत में लेने के साथ जंतर-मंतर से डेरा-तंबू उखाड़ फेंका

पहलवानों ने आज देश की नई संसद के सामने महिला महापंचायत लगाने की घोषणा की थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने वहां तक जाने की किसी को अनुमति नहीं दी और जोर जबरदस्ती करने पर सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस ने जंतर-मंतर से डेरा-तंबू भी उखाड़ फेंका।

प्रियंका गांधी ने भी किया ट्वीट

इस बीच राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा, ‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है, पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।’

उल्लेखनीय है कि नए संसद भवन तक जाने के लिए निकले पहलवानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया। पहलवान नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालने पर अड़े रहे। पहलवानों ने शांतिपूर्ण मार्च निकालने को अपना अधिकार बताया और दिल्ली पुलिस पर देश विरोधी कहने का भी आरोप लगाया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया पहलवानों का समर्थन

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पहलवानों पर हुई काररवाई को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा – ‘नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बेपर्दा हैं – 1. लोकतंत्र, 2. राष्ट्रवाद, 3. बेटी बचाओ। याद रहे मोदी जी.. लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज से चलता है।’

हेमंत सोरेन ने काररवाई को बताया शर्मनाक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में कहा- ‘जिस दिन संसद का नया भवन राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है, भारत के चैंपियन पहलवानों, हमारे राष्ट्रीय गौरव के साथ इस तरह की क्रूर और शर्मनाक मारपीट को देखना दुखद है। उनका अपराध – शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक विरोध के माध्यम से न्याय की मांग करना है। मैं उन्हें हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करता हूं और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करता हूं।