Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिनों की घटनाओं की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी व अमित शाह पर किया सीधा हमला

Social Share

नई दिल्ली, 24 जून। रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही भाजपा और NDA के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, ‘हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे।’ उन्होंने केंद्र सरकार के पहले 15 दिनों की घटनाओं का भी जिक्र किया। राहुल ने एक्स पर लिखा… NDA के पहले 15 दिन!

  1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
  2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
  3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
  4. NEET घोटाला
  5. NEET PG निरस्त
  6. UGC NET का पेपर लीक
  7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
  8. आग से धधकते जंगल
  9. जल संकट
  10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर नरेंद्र मोदी अपनी सरकार बचाने में व्यस्त

राहुल ने आगे लिखा, ‘sychologically backfoot पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए acceptable नहीं है – और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। I.N.D.I.A. का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा> लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।’

कांग्रेस सासंद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा,  ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे। यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है।’

कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती

नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है तो राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती। हम इसकी रक्षा करेंगे।’

Exit mobile version