Site icon hindi.revoi.in

कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सुरक्षा चूक के दावों पर आई राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

Social Share

नई दिल्ली, 27 जनवरी। कश्मीर में अपने अंतिम चरण में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक के दावों पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, ‘आज सुबह बहुत भीड़ थी और हम पैदल चलने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो गई, मेरी सुरक्षा असहज थी और हमने चलना रद कर दिया जबकि अन्य लोग चलते रहे। सुरक्षा वजहों से यात्रा रोकनी पड़ी। यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है और मुझे विश्वास है कि यह समस्या दोबारा नहीं होगी।’

राहुल ने यह भी कहा कि यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भले नजारे सर्द दिख रहे हों, पर बर्फीली चोटियों के बीच भी गर्माहट है- प्यार और सौहार्द की, बेहतर भविष्य की उम्मीद के सूरज की।’

‘पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद करनी पड़ी’

राहुल गांधी ने आज की अव्यवस्था को लेकर कहा, ‘पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए, इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद करनी पड़ी। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करे ताकि हम यात्रा कर सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।’

Exit mobile version