वायनाड (केरल), 11 अप्रैल। कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी मंगलवार को बड़ी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र पहुंचे। दोनों नेताओं ने पहले एक रोड शो में हिस्सा लिया और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय जनता को भावनात्मक रूप से बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
‘सरकार मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती‘
राहुल गांधी ने संसद सदस्यता गंवा देने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘सांसद सिर्फ एक टैग या पद है। भाजपा मेरा टैग, पद और घर ले सकती है या मुझे जेल में डाल सकती है, लेकिन वह मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकती। उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे…मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। मैं उस घर में रहकर संतुष्ट नहीं था।’
‘संसद की अयोग्यता वायनाड के लोगों के साथ मेरे रिश्ते को और गहरा करेगी‘
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘भाजपा के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला और मुझे बोलने नहीं दिया गया। मैं स्पीकर के पास भी गया, फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया…जितना वो मुझ पर हमला करेंगे, उतना ही मैं एक ही बात पर बोलूंगा…लेकिन मैं रुकूंगा नहीं’ यह अयोग्यता वायनाड के लोगों के साथ मेरे रिश्ते को और गहरा करेगी।’
राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि आप अडानी के साथ अपने संबंध के बारे में बताएं…मैंने पूछा कि आपका अडानी के साथ क्या संबंध हैं? लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका जवाब नहीं दिया।’
LIVE: Shri @RahulGandhi and Smt. @priyankagandhi address the people of Wayanad. https://t.co/CxTgtMoIFg
— Congress (@INCIndia) April 11, 2023
प्रियंका का भी इमोशनल कार्ड, बोलीं – ‘अब कोर्ट के हाथ में आपके सांसद का भविष्य‘
प्रियंका गांधी ने भी भाई के लिए वायनाड की जनता से इमोशनल कार्ड खेला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘आप जानते हैं कि वो सबसे सच्चा आदमी है, वो किसी से नहीं डरता है। सत्ता की ताकत उसे हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो डटा हुआ है। वो तो आपके संघर्ष को समझता है, आपके लिए काम किया है, आपके साथ खड़ा रहा है।
प्रियंका ने राहुल का दर्द बंया करते हुए एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि जब राहुल की सांसदी चली गई थी, वे वायनाड में अपना सामान पैक करने आए थे। प्रियंका ने कहा, ‘मैंने अपने भाई का सामान पैक किया था। मेरे पास तो मदद के लिए मेरा पति, बच्चे हैं, वो अकेला बैठा था।’