Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी अपने नामांकन के लिये सोनिया समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संग पहुंचे अमेठी

Social Share

अमेठी, 3 मई। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी अपने नामांकन के लिए अपनी मां सोनिया गांधी तथा बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ शुक्रवार को यहां पहुंच गए हैं। राहुल यहां स्थित फुरसतगंज हवाईअड्डे पर अपनी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य लोगों के साथ विमान से उतरे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और केएल शर्मा के नामांकन के लिए कांग्रेस नेता क्रमश: रायबरेली और अमेठी जाएंगे। कई दिनों की ऊहापोह को खत्म करते हुए, पार्टी ने आज सुबह घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जो पहले उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र था।

पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। शर्मा गांधी परिवार की अनुपस्थिति में इन दोनों प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों की देखभाल कर चुके हैं। सात चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। रायबरेली और अमेठी सीटों पर मतदान 20 मई को ही होगा। मतगणना चार जून को होगी।

Exit mobile version