सैन फ्रांसिस्को, 30 मई। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन अमेरिकी शहरों की यात्रा के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और संगठन के अन्य सदस्यों ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया।
अमेरिकी प्रवास के दौरान राहुल भारतीय समुदाय के लोगों और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे। वह सैन फ्रांसिस्को के प्रतिष्ठित स्टेनफर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत कर सकते हैं। इसके बाद वह वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे।
Rahul Gandhi received by @sampitroda & IOC USA team at San Francisco airport ! pic.twitter.com/JysH1Ckj5c
— Indian Overseas Congress (@INCOverseas) May 30, 2023
न्यूयॉर्क में 4 जून को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ करेंगे यात्रा का समापन
अमेरिका की अपनी एक सप्ताह की यात्रा के दौरान 52 वर्षीय कांग्रेस नेता के भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने और वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है। वह चार जून को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। बातचीत न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में होगी। पित्रोदा ने पिछले सप्ताह कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य ‘वास्तविक लोकतंत्र’ के साझा मूल्यों और दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।
सामान्य पासपोर्ट पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी को यात्रा के लिए रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट जारी किया गया था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। राहुल को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे।