Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का गोवा में ‘न्याय स्कीम’ लाने का वादा, बोले – पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस

Social Share

पणजी, 4 फरवरी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  गोवा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गोवावासियों से राज्य में ‘न्याय स्कीम’ लाने का वादा किया और कहा कि उनकी पार्टी गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने आमजन से अपना वोट बर्बाद न करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

इस बार हम दलबदलुओं को नहीं, नए लोगों को दिया टिकट

राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आपने देखा है कि कैसे भाजपा सरकार ने गोवा में पर्यटन और रोजगार क्षेत्र को बढ़ाने और कोविड-19 को रोकने में विफल रही है। इस बार हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, बल्कि नए लोगों को टिकट दिया है।’

न्याय स्कीम के तहत गरीबों के खाते में ट्रांसफर होंगे प्रतिमाह छह हजार रुपये

अपने भाषण में कांग्रेस नेता ने गोवा की जनता को ‘न्याय स्कीम’ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘हम ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। एक नई न्याय स्कीम को लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत गरीब लोगों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये दिए जाएंगे (72 हजार एक वर्ष में)। ऐसे में स्वतः ही गोवा की गरीब जनता के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

कांग्रेस उम्मीदवारों ने पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली

इसी क्रम में कांग्रेस उम्मीदवारों ने राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली। गौरतलब है कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इस चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने राज्य में 37 और जीएफपी ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Exit mobile version