Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस की टीम से की मुलाकात, नोटिस देकर मांगी गई जानकारी

Social Share

नई दिल्ली, 19 मार्च। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के बारे में दिए बयान को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाने के वास्ते दिल्ली पुलिस की टीम दलबल के साथ आज यहां उनके 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंची।

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को कुछ दिन पहले उनके महिलाओं के ‘यौन उत्पीड़न’ वाले बयान पर उन्हें नोटिस जारी किया था। इसी नोटिस को लेकर जानकरी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था इकाई की टीम विशेष पुलिस आयुक्त प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में रविवार सुबह कांग्रेस नेता एवं लोकसभा सांसद के आवास पर धमकी।

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी ने लाखों महिलाओं को स्वतंत्र रूप से चलने, अपनी चिंताओं को व्यक्त करने और अपना दर्द साझा करने के लिए एक सुरक्षित माहौल दिया था।

दिल्ली पुलिस की नौटंकी साबित करती है कि अडानी को लेकर पूछे गए सवालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखला गये हैं। यह उत्पीड़न हमारे सवालों के जवाब से पल्ला झाड़ने हमारे संदेह को और गहरा करता है।

Exit mobile version