Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला – ‘जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन हिन्दुस्तान नहीं बचेगा’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 31 मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी के बैनर तले आयोजित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की लोकतंत्र बचाओ महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा तीन एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

विपक्ष के 28 दलों के बड़े नेताओं के बीच राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज कल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। आप सबने मैच फिक्सिंग शब्द सुना होगा। जब बेईमानी से अम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है। हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है। हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया। पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।’

राहुल ने आगे कहा, ‘भाजपा वाले 400 पार का नारा दे रहे हैं। वो बिना मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए। हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया। ये कैसा चुनाव हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘नेताओं को जेल में डाला जाता है। ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है। ये मैच फिक्सिंग पीएम मोदी और हिन्दुस्तान के 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं। इसका (मैच फिक्सिंग) सिर्फ एक लक्ष्य है। हिन्दुस्तान के संविधान को हिन्दुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैच फिक्सिंग की जा रही है। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिन्दुस्तान नहीं बचेगा।’

‘ईडी-सीबीआई के द्वारा धमकाया जा रहा’

राहुल गांधी ने कहा, ‘ये जो संविधान है, हिन्दुस्तान की जनता की आवाज है। भाजपा वाले सोचते हैं कि धमकाकर और डराकर पुलिस, सीबीआई, ईडी, आईटी के साथ देश चलाया जा सकता है। आप हिन्दुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते हो। इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है।’

Exit mobile version