Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भड़के राहुल गांधी, कहा – ‘मुझे बोलने नहीं देते, स्पीकर रोक देते हैं..’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 मार्च। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है और जब वह बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है।

दरअसल, आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘सदन में बोलते समय मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए। मेरी जानकारी में ऐसी कई घटनाएं आई हैं, जिसमें सदन के आचरण का उल्लंघन किया गया है।’

स्पीकर ने आगे कहा, ‘मेरा नेता प्रतिपक्ष से निवेदन है कि लोकसभा प्रक्रिया के नियम 349 के तहत सदन में नियमों के मुताबिक आचरण-व्यवहार करें, जो सदन की मर्यादा और आचरण के अनुसार हो। इतना बोलने के बाद स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।’

कार्यवाही स्थगित करके चले गए

वहीं संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल गांधी ने स्पीकर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल ने कहा, ‘स्पीकर ने पहले मेरे बारे में कुछ कहा। इसके बाद मैं उन्हें जवाब देने के लिए खड़ा हुआ। लेकिन जैसे ही मैंने कहा कि मुझे बोलने दीजिए। वो घूमकर चले गए और कार्यवाही स्थगित कर दी। मैं जब भी सदन में उठता हूं, ऐसा ही होता है।’

विपक्ष के लिए यहां कोई जगह नहीं

रायबरेली सांसद राहुल ने आगे कहा, ‘विपक्ष के नेता को बोलने दिए जाने का नियम है, लेकिन जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता है। पिछले 7-8 दिन में मुझे बोलने नहीं दिया गया। मैंने कुछ नहीं किया, मैंने एक शब्द नहीं बोला। ये एक नया तरीका है। यहां विपक्ष के लिए कोई जगह ही नहीं है। सदन को गैर लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है।’

स्पीकर से मिलने पहुंचे 70 सांसद

इस बीच राहुल गांधी को संसद में बोलने न दिए जाने और स्पीकर के नाम लिए जाने पर 70 सांसद स्पीकर से जाकर मिले। हालांकि, स्पीकर ने उन्हें 15-20 मिनट बाद आकर मिलने के लिए कहा। इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। जब भी विपक्ष बोलता है तो कोई न कोई नया रूल लेकर आ जाते हैं।

Exit mobile version