Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने पहलगाम पीड़ितों के लिए मांगा शहीद का दर्जा, बोले – आतंकवादियों के खिलाफ सख्त काररवाई हो

Social Share

नई दिल्ली, 1 मई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है। कांग्रेस नेता ने साथ ही यह भी कहा कि आंतकवादियों के खिलाफ यथाशीघ्र सख्त काररवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान, आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ सख्त काररवाई की मांग बढ़ रही है.

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर में मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में उनके साथ हूं।’ साथ ही मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए पीएम मोदी से अपील है कि वह इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावनाओं का आदर करें।

राहुल गांधी ने इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कड़ा संदेश देना चाहिए कि भारत ऐसी घिनौनी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए। कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए और सख्त काररवाई होनी चाहिए।

ज्ञातव्य है कि पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यह लगातार सातवां दिन है, जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की है। हालांकि भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Exit mobile version