Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल रियायत खत्म करने पर केंद्र सरकार को लताड़ लगाई  

Social Share

नई दिल्ली, 22 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट में रियायत का लाभ देने से इनकार करने पर मोदी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है।

उद्योपति मित्रों को टैक्स में छूट, लेकिन बुजुर्गों के लिए 1500 करोड़ नहीं

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जहां सरकार विज्ञापनों में लाखों करोड़ खर्च कर रही है, पीएम के लिए नए विमान खरीद रही है और उद्योगपति मित्रों को टैक्स में छूट दे रही है, वहीं देश के बुजुर्गों को रेल टिकट में रियायत देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोस्तों के लिए सितारे भी लाएंगे, लेकिन नागरिकों को पैसे के लिए तरसाएंगे।

मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “विज्ञापनों का खर्च : रु.911 Cr, नया हवाई जहाज : रु.8,400 Cr, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट : रु.1,45,000 Cr/साल, लेकिन सरकार के पास बुजुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए रु.1500 करोड़ नहीं हैं। मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे।”

वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती ट्रेन टिकट वांछनीय नहींरेल मंत्री

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में घोषणा की थी कि रेलवे टिकटों में वरिष्ठ टिकटों को रियायतें देना फिर से शुरू करने का उसका इरादा नहीं है। सरकार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती ट्रेन टिकट वांछनीय नहीं है। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले केंद्र ने कोविड से संबंधित पाबंदियों का हवाला देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट में रियायत देना बंद कर दिया था।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को जानकारी देते हुए एक लिखित जवाब में कहा कि रियायतें देने में रेलवे को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। इसलिए, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए रियायतों का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं है।

Exit mobile version