Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने पूरी तरह खाली कर दिया सरकारी बंगला, कहा – ‘सच बोलने की चुका रहा कीमत’

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला पूरी तरह से खाली कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगला खाली करने के बाद उन्होंने इसकी चाबियां लोकसभा सचिवालय को सौंप दीं।

गौरतलब है कि ‘मोदी सरनेम’ को लेकर मानहानि के एक मामले में गुजरात की अदालत से दो वर्ष की सजा के चलते संसद की सदस्यता रद होने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय की तरफ से नोटिस भेजी गई थी। नोटिस के अनुसार बंगला खाली करने का आज आखिरी दिन था। सामान से भरे ट्रकों को आज बंगले से बाहर निकलते देखा गया। हालांकि गत 14 अप्रैल को भी बंगले से काफी सामान निकाला गया था।

‘सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं

सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं सच्चाई बोलने की कीमत चुका रहा हूं। यह घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इसे खाली कर रहा हूं। सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा। सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं।’

प्रियंका ने कहा – सरकार के बारे में सच्चाई बोलने पर ये सब हो रहा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार के बारे में सच्चाई बोलने पर ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (राहुल गांधी) सरकार के बारे में सच्चाई बोली, इसीलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। लेकिन बहुत हिम्मत वाले हैं, बिलकुल डरते नहीं हैं, नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।’

वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के इस कदम की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि लोकसभा सचिवालय के आदेश के तहत राहुल ने अपना घर खाली कर दिया। अदालत से उन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में अपील करने के लिए 30 दिन का समय मिला है। यह फैसले से जुड़े नियमों के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

मां सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ स्थित आवास पर रह रहे राहुल

सूत्रों ने कहा कि अपना कार्यालय बदलने के बाद राहुल पहले से ही अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर रहना शुरू कर चुके हैं। सासंद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनसे 22 अप्रैल तक परिसर खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को बंगले से स्थानांतरित कर दिया था। शुक्रवार शाम को भी एक ट्रक को उनके सामान के साथ बंगले से बाहर जाते देखा गया था।

Exit mobile version