Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने 55 सेकेंड के वीडियो में किया दावा – ‘नरेंद्र मोदी के हाथ से फिसल रहा चुनाव, वह फिर पीएम नहीं बनेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 9 मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स एकाउंट से 55 सेकेंड का एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो में दावा किया कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी के हाथ से फिसल रहा है और वह फिर पीएम नहीं बन रहे हैं।

राहुल ने युवाओं को संबोधित इस वीडियो में यह भी कहा, ‘पीएम मोदी ने 4-5 दिनों में आपका ध्यान भटकाने का फैसला किया है। देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी ने कहा था कि वह करोड़ों युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने केवल अडानी जैसे लोगों के लिए काम किया।’

कांग्रेस नेता ने भरोसा व्यक्त किया कि चार जून को विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर बना I.N.D.I.A. गठबंधन जीतेगा और देश में अगली सरकार गठबंधन की होगी। राहुल ने कहा, ‘हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।’

गौरतलब है कि देश में तीन चरणों में मतदान हो चुके हैं और चार चरणों के मतदान बाकी हैं। हालांकि, तीन चरणों के मतदान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा कि भाजपा सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मोदी और आरएसएस संविधान बदल कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं। राहुल ने कहा, ‘हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे।’

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक रैली के दौरान कहा कि इंडी अलायंस में वो पार्टियां हैं, जो भ्रष्टाचार और परिवारवाद से ग्रसित हैं। ये लोग कहते हैं – भ्रष्टाचारियों को बचाओ, पीएम मोदी कहते हैं – भ्रष्टाचारी हटाओ। इंडी अलायंस ये सभी परिवारवादी पार्टियां हैं और अपने परिवार को बचाने में लगी हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है।

Exit mobile version