Site icon Revoi.in

राहुल गांधी बने ‘कुली’, सिर पर उठाया यात्रियों का सामान, रेलवे स्‍टेशन पर की कुलियों से मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 21 सितंबर। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं।

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर गांधी की कुलियों से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। हाल में एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।”

पार्टी ने लिखा, “आज, राहुलजी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी… भारत जोड़ो यात्रा जारी है।” गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। गांधी ने हाल में लद्दाख पहुंचकर विभिन्न सामाजिक समूहों से बातचीत की थी।