Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर पीएम मोदी पर हमला, बोले – यूपीए के अच्छे कामों को भाजपा ने किया बर्बाद

Social Share

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कश्मीर में लक्षित हत्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करने के साथ ही केंद्र सरकार पर यूपीए द्वारा अतीत में किए गए अच्छे कामों को नष्ट करने का आरोप लगाया।

‘प्रधानमंत्री सत्ता भोग रहे और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी’

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘इस वर्ष कश्मीर में 30 टारगेटेड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है। भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी का यह ट्वीट तब आया, जब उनकी पार्टी ने केंद्रशासित प्रदेश में अपने आठ वर्षों के शासन के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय की दुर्दशा पर मोदी सरकार से एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

इसके पूर्व दिन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने केवल शून्य सहिष्णुता की बात करने के लिए भगवा खेमे पर निशाना साधा और कहा कि इसका सही अर्थ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा प्रदर्शित किया गया था। खेड़ा ने आरोप लगाया कि कश्मीरी पंडितों के कर्मचारियों को उनकी इच्छा के खिलाफ घाटी में काम पर लौटने की धमकी दी जा रही है।

कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में पवन खेड़ा ने कहा, ‘शोपियां जिले जैसी जगह जहां 32 साल से कश्मीरी पंडित रह रहे हैं और कभी नहीं भागे, अब जाने को मजबूर हैं। इस दिवाली के दौरान 15 परिवार क्षेत्र से भाग गए।’

पवन खेड़ा ने दावा किया कि भाजपा सरकार के 70 मंत्री कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन उनमें से एक में भी कश्मीरी पंडितों के शिविरों में जाने की हिम्मत नहीं है।

Exit mobile version