Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का मोदी पर हमला- MP बना कुप्रशासन का केंद्र, हमेशा की तरह खामोश हैं प्रधानमंत्री

Social Share

नई दिल्ली, 2 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में नागरिकों को ‘जहरीले पानी’ की आपूर्ति करने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की लापरवाही बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि आखिर वह ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी खामोशी क्यों नहीं तोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेय जल जनता का अधिकार है लेकिन भाजपा की लापरवाह सरकार लोगों को ‘जहरीला पानी’ बांट रही है।

पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने की बजाय भाजपा नेता अहंकारी बयान दे रहे हैं। आश्चर्य यह है कि प्रधानमंत्री इस गंभीर और अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर भी शांत हैं और कुछ नहीं बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं और ऊपर से भाजपा नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी लेकिन सरकार ने घमंड परोस दिया।”

उन्होंने सवाल किया, “इंदौर के लोगों ने बार-बार गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति की शिकायत की, फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई। सीवर की गंदगी पीने के पानी में कैसे मिली। समय रहते जल आपूर्ति बंद क्यों नहीं हुई और जिम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी। ये ‘फोकट’ के सवाल नहीं – ये जवाबदेही की मांग है। साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है और इस अधिकार की हत्या के लिए भाजपा का डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह ज़िम्मेदार है।”

कांग्रेस नेता ने कहा “मध्य प्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है। कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें। और जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं।”

Exit mobile version