खम्मम (तेलंगाना), 2 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उनका ‘रिमोट कंट्रोल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। यहीं नहीं वरन राहुल ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को भाजपा की बी-टीम’ बताते हुए इसका नया नामकरण ‘बीजेपी रिश्तेदार पार्टी’ कर दिया।
बीआरएस का नया नामकरण किया ‘बीजेपी रिश्तेदार पार्टी‘
राहुल गांधी ने खम्मम जिले में आहूत एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘बीआरएस दरअसल बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है। केसीआर सोचते हैं कि वह राजा हैं और तेलंगाना उनकी रियासत है। राव और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें (बीआरएस) भाजपा के सामने झुकने को मजबूर कर दिया है।’
‘कांग्रेस ऐसे किसी भी समूह में शामिल नहीं होगी, जहां बीआरएस होगी‘
उन्होंने कहा, “मैंने अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं से कहा है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी समूह में शामिल नहीं होगी, जहां बीआरएस होगी। कांग्रेस हमेशा संसद में भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन राव की पार्टी ‘भाजपा की बी-टीम’ रही है औक पीएम मोदी के केसीआर का रिमोट कंट्रोल है।’
BRS मतलब BJP Rishtedar Samiti
जैसे हमने कर्नाटक में भ्रष्ट BJP को हराया, वैसे ही तेलंगाना में उनकी B-Team भ्रष्ट BRS को हराएंगे! pic.twitter.com/SMNWqGW2fe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2023
‘कर्नाटक में जो हुआ, वही तेलंगाना में भी दोहराया जाएगा‘
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने हाल में कर्नाटक में भ्रष्ट और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा और हमने राज्य में गरीबों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और वंचितों के समर्थन से उन्हें हराया। ऐसा ही कुछ तेलंगाना में होने जा रहा है। एक तरफ राज्य के अमीर और शक्तिशाली लोग होंगे और दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे। कर्नाटक में जो हुआ, वही तेलंगाना में भी दोहराया जाएगा।’
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public at Khammam, Telangana. https://t.co/WZDCsLeQwT
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
‘भाजपा का तेलंगाना में कोई अस्तित्व नहीं, उसके चारों टायर पंक्चर‘
राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले कहा गया था कि तेलंगाना में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति जो अब बीआरएस है), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। लेकिन भाजपा का तेलंगाना में कोई अस्तित्व ही नहीं है। उसके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। अब यह कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम के बीच लड़ाई है।’ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ और पार्टी की रीढ़ करार देते हुए कहा, ‘आपके समर्थन से हम बीआरएस को हरा सकते हैं जैसा हमने कर्नाटक में किया था।’