नई दिल्ली, 3 मई। रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और भाजपा प्रत्याशी व योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यहां अपने नामांकन पत्र दाखिल किए और उनके हलफनामे के अनुसार दोनों ही करोड़पति हैं।
राहुल गांधी ने नामांकन पत्र में अपनी चल संपत्ति नौ करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है जबकि अचल संपत्ति 11 करोड़ रुपये बताई गई है। राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एम फिल की डिग्री हासिल की है।
दिनेश प्रताप की सालाना आय 22 लाख रुपये से अधिक
वहीं दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी सालाना आय 22 लाख रुपये से ज्यादा दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और पत्नी की 34 लाख रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी अचल संपत्ति की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है जबकि पत्नी के नाम पर उन्होंने 40 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत बताई है। दिनेश प्रताप सिंह की शिक्षा स्नातक है।
वायनाड में राहुल ने घोषित की थी 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति
इससे पहले केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गांधी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी। उन्होंने हलफनामे में 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की थी और अपनी स्वयं अर्जित अचल संपत्ति का मूल्य 7,93,03,977 रुपये दिखाया था।
राहुल को विरासत में मिली है इतनी संपत्ति
हलफनामे में यह भी कहा गया है कि स्व-अर्जित अचल संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य 9,04,89,000 रुपये और विरासत में मिली संपत्ति का मूल्य 2,10,13,598 रुपये है। उन्होंने दावा किया है कि उन पर 49,79,184 रुपये की देनदारी थी।