Site icon Revoi.in

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर फिर साधा निशाना – बेरोजगारी पर सवाल पूछने पर राजा को आता है गुस्सा

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर एक ओर जहां संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि युवा देश की संपत्ति हैं, लेकिन भाजपा उन्हें लायबिलिटी दिखा रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’22 करोड़ युवा, 8 सालों में सरकारी नौकरियों के लिए कतार में लगे, नौकरी मिली 7.22 लाख को यानी 1000 में से सिर्फ तीन को।’

कांग्रेस नेता ने ट्वीट में आगे लिखा, “बेरोजगारी पर सवाल पूछने पर राजा को गुस्सा आता है। सच तो ये है – रोजगार देना इनके बस की बात नहीं। युवा देश का ‘Asset’ है, भाजपा उन्हें ‘Liability’ दिखा रही है।”

राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को भी मोदी सरकार से सवाल किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “सिलेंडर 1053 रुपए का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपए क्यों? महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 एमपी को गिरफ्तार और 23 एमपी को निलंबित किया। राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बखूबी आता है।”