Site icon hindi.revoi.in

मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने फिर किया हमला, बोले – ‘चीन ने छीनी है भारत की जमीन’

Social Share

नई दिल्ली, 30 अगस्त। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए अपने उस दावे को दोहराया कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है। इसके साथ ही उन्होंने चीन द्वारा नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताने को बेहद ‘गंभीर मुद्दा’ करार दिया है।

राहुल गांधी ने बुधवार को मैसुरु जाते वक्त दिल्ली हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं यह कई वर्षों से कह रहा हूं। मैं अभी-अभी लद्दाख से लौटा हूं, प्रधानमंत्री ने क्या कहा था कि चीन ने भारत की एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है, यह पूरी तरह से झूठ है।’ राहुल यह भी दावा किया कि लद्दाख के सभी लोग जानते हैं कि चीन ने भारतीय जमीन पर घुसपैठ की है।

उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा अपने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को दिखाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन के नक्शे का सवाल बहुत ही गंभीर है और यह भी सच है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर कुछ तो बोलना चाहिए।’

Exit mobile version