Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने माना – ऑपरेशन ब्लू-स्टार कांग्रेस की गलती थी, बोले – ‘जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं’

Social Share

नई दिल्ली, 4 मई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान स्वीकार किया कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार पार्टी की गलती थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

दरअसल, राहुल गांधी लगभग दो सप्ताह पहले गत 21 अप्रैल को अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक सिख युवक के सवाल पर जवाब देते स्वीकार किया कि कांग्रेस की 1984 के सिख विरोधी दंगों में भूमिका थी।

राहुल ने कहा – ‘80 के दशक में कांग्रेस की ओर से की गई गलतियों को मैं स्वीकार करने को तैयार हूं। हालांकि, जब यह घटना हुई, तब मैं राजनीति में नहीं था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं। मेरा सिख समुदाय के साथ प्यार और सम्मान का रिश्ता है।’

ब्राउन यूनिवर्सिटी में सिख युवक ने राहुल से पूछा था, ‘आपने आज तक सिखों की सुलह कराने की कोशिश नहीं की। सज्जन कुमार और केपीएस गिल जैसे नेताओं को राजनीतिक सुरक्षा दी गई, फिर आप हम लोग से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हम भाजपा से डरें?’

भाजपा ने राहुल पर बोला हमला

फिलहाल राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल का बस अब भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उपहास किया जा रहा है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी विदेश में जाकर नफरत फैलाते हैं। यदि हिम्मत है उनमें तो ऐसा बयान भारत में देकर दिखाएं, मैं उनके खिलाफ केस दर्ज करा दूंगा।’

Exit mobile version