Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच

Social Share

नई दिल्ली,18 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद अगले माह की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सिरीज में न सिर्फ कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा वरन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस दौरान टीम के साथ नहीं रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ियों और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ वक्त से पहले ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे, जहां टीम इंडिया को पिछले वर्ष का बकाया एक टेस्ट मैच के अलावा तीन एक दिनी मैच खेलने हैं।

भारत व दक्षिण अफ्रीका की सीरीज 9 जून से शुरू होगी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ नौ जून से होना है और 19 जून को आखिरी मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल सरीखे खिलाड़ियों आराम दिया जा सकता है जबकि शिखर धवन टीम की कमान संभाल सकते हैं।

राहुल के साथ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी 15-16 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल द्रविड़ की अगुआई में 15-16 जून को टेस्ट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल हुई सीरीज का एक मैच अभी बाकी है। कोविड की सेंधमारी के चलते रद किए गए मैनचेस्टर टेस्ट के पहले भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले रखी थी। यानी इस टेस्ट मैच से ही उस सीरीज का फैसला होगा। यह टेस्ट मैच एक से पांच जुलाई के बीच खेला जाना है।

विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण की बात करें तो वह कुछ वक्त पहले ही एनसीए के निदेशक बनाए गए थे। इसके लिए उन्होंने कमेंट्री का काम भी छोड़ दिया था। लक्ष्मण ने टीम इंडिया के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी काम किया था, जो यश धुल की अगुआई में भारत ने जीता था। ऐसे में पांच मैचों की सीरीज के लिए उनका सीनियर टीम इंडिया के साथ जुड़ना रोचक होगा। इस सीरीज के लिए 22 या 23 मई को टीम इंडिया का चयन हो सकता है।

Exit mobile version