Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा : राहुल द्रविड़ को दी जा सकती है अंतरिम कोच की जिम्मेदारी

Social Share

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान व मौजूदा वक्त बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रभारी राहुल द्रविड़ की सेवाएं लेने की तैयारी कर रहा है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो ‘मिस्टर भरोसेमंद’ के नाम से लोकप्रिय द्रविड़ टी20 क्रिकेट विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड साथ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया के अंतरिम कोच के रूप में नजर आ सकते हैं।

टी20 विश्व कप तक ही है मुख्य कोच रवि शास्त्री का करार

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ का करार टी20 विश्व कप तक ही है। अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री के स्थान पर नया कोच ढूंढने के लिए बीसीसीआई को लंबा वक्त लग सकता है, ऐसे में वह इस सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ से बात कर सकता है।

इसी वर्ष राष्ट्रीय कोच के रूप में श्रीलंका दौरा कर चुके हैं

स्मरण रहे कि जब टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थी, तब शिखर धवन की अगुआई में एक टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए गत जुलाई माह में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। उस समय राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ गए थे। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह जुड़ते हैं तो टीम का फायदा हो सकता है। वैसे बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने का भी ऑफर दिया था, लेकिन तब उनकी ओर से इनकार कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 17 नवंबर से शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 (17, 19, 21 नवंबर) और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होंगे।

कई पूर्व सितारे बीसीसीआई से सम्पर्क कर चुके हैं

दिलचस्प यह है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए अब तक कई पूर्व खिलाड़ी बीसीसीआई को अप्रोच कर चुके हैं। टॉम मूडी, माइकल वोन व माहेला जयवर्धने समेत कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों का नाम इस रेस में बताया जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है।

Exit mobile version