Site icon hindi.revoi.in

राहुल पहुंचे शिवगिरी मठ, संत नारायण गुरु का आशीर्वाद लेकर की चौथे दिन की यात्रा की शुरुआत

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 14 सिंतबर।। केरल में आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन है। हालांकि इसमें शामिल होने से पहले राहुल गांधी ने आज महान समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धां‍जलि अर्पित करने के लिए शिवगिरी मठ का दौरा किया। यहां शिवगिरी मठ में राहुल गांधी ने अन्‍य स्‍वामियों से भी मुलाकात की। आज यात्रा की शुरुआत सुबह साढ़े सात बजे के बाद नवाइकुलम जंक्‍शन से हुई। इस दिन भी बड़ी संख्‍या में लोग इसमें शामिल हुए।

तिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन बिताने के बाद यहां से इनका अगला पड़ाव राज्‍य के कोल्‍लम जिले में होगा। मंगलवार को यात्रा का समापन कल्लम्बलम जंक्‍शन () में हुआ था। इस दौरान राहुल ने सवाल उठाया कि खुद को हिंदुओं का प्रतिनिधि बताने वाली एक पार्टी कैसे देश में अशांति फैला रही है, जबकि हिंदू धर्म में सिखाया जाने वाला पहला शब्‍द ही ओम शांति है। राहुल ने कहा था, ‘वे जहां भी जा रहे हैं वहीं शांति और सद्भावना को नष्‍ट कर रहे हैं, लोगों पर हमला कर रहे हैं, उन्‍हें बांट रहे हैं, उन्‍हें बुरा-भला कह रहे हैं।’

मालूम हो कि यात्रा के तीसरे कल धीरे-धीरे लगातार हो रही बारिश के बीच लोगों की भीड़ पूरे जोश के साथ गंतव्‍य तक पहुंची। राहुल ने यह तक कह दिया कि पांव में छाले पड़े तो भी हमारा सफर नहीं रूकेगा। इस दिन बारिश के समय में बिना छतरी लिए ये आगे बढ़ते रहे।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस की टीम शनिवार शाम को केरल पहुंची थी। इसके तहत पार्टी 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 19 दिनों की अ‍वधि में राज्‍य के सात जिलों का दौरा करेगी और इसके बाद 1 अक्‍टूबर को कर्नाटक में दस्‍तक देगी।

Exit mobile version