Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्‍व कप : इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में राहुल और ईशान के तेज अर्धशतक

Social Share

दुबई, 19 अक्टूबर। ओपनरद्वय के.एल. राहुल (51 रन, 24 गेंद, तीन छ्क्के, छह चौके) और ईशान किशन (70 रन, 46 गेंद, तीन छक्के, सात चौके, रिटायर्ड नॉट आउट) के तेज अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से भारत ने सोमवार की रात यहां खेले गए टी20 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया।

दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (49 रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और मोईन अली (नाबाद 43 रन, 20 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की उपयोगी पारियों से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

राहुल व ईशान ने पहले विकेट पर 82 रनों की भागीदारी की

जवाबी काररवाई में भारत ने एक ओवर के शेष रहते तीन विकेट पर 192 रन बना लिए। ईशान व राहुल ने पहले विकेट की साझेदारी में 50 गेंदों पर 82 रन जोड़ दिए। राहुल के लौटने के बाद उतरे कप्तान विराट कोहली (12) ज्यादा दूर नहीं जा सके तो 151 के कुल योग पर ईशान ने आउट हुए बिना पैवेलियन लौटने का फैसला किया।

ऋषभ पंत (नाबाद 29 रन, 14 गेंद,एक छक्का, तीन चौके) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 12 रन, दो चौके) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। भारत का दूसरा व अंतिम अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा दुबई में ही बुधवार को खेला जाएगा।

पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भी जीत

दिन के अन्य तीन अभ्यास मैचों में पाकिस्तान (3-131) ने मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज (7-130) को सात विकेट, ऑस्ट्रेलिया (7-159) ने न्यूजीलैंड (7-158) को तीन विकेट और दक्षिण अफ्रीका (5-145) ने अफगानिस्तान (8-104) को 41 रनों से मात दी।

श्रीलंका ने जीता क्वालीफायर का पहला मैच

उधर आठ टीमों के बीच खेले जा रहे क्वालीफायर (पहला चरण) के ग्रुप में श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। अबु धाबी में नामीबियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 96 रन बना सकी। श्रीलंका ने भानुका राजपक्षा के नाबाद 42 रनों की मदद से 13.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में ऑयरलैंड ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया।

Exit mobile version