Site icon hindi.revoi.in

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज : राहुल व अक्षर पटेल भारतीय टीम से बाहर, ऋतुराज व दीपक हूडा को मौका

Social Share

नई दिल्ली, 11 फरवरी। चोटिल उप कप्तान के.एल. राहुल और कोविड से उबर रहे हरफनमौला अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। उनकी जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हूडा को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को देर शाम यह जानकारी दी।

दूसरे एक दिनी मैच में फील्डिंग के दौरान राहुल हुए थे चोटिल  

दरअसल, राहुल गत नौ फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। वहीं, अक्षर पटेल हाल ही में कोविड -19 से उबरने के बाद अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं। दोनों खिलाड़ी अब चोट में सुधार के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं। पहला मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा जबकि दूसरा 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा।

भारत की टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ व दीपक हूडा।

Exit mobile version