Site icon hindi.revoi.in

बोले प. बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा – छात्रों को जागरूक कर रैगिंग खत्म की जानी चाहिए

Social Share

कोलकाता, 4 अगस्त। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को एक ‘बीमारी’ करार दिया, जिसे सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से खत्म किया जाना चाहिए। बसु ने स्कॉटिश चर्च कॉलेज में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीनियर और जूनियर छात्रों को रैगिंग के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ”कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन की जहां रैगिंग के प्रति कई बर्दाश्त नहीं करने वाले नीति है, वहीं छात्रों को भी इस बुराई के खिलाफ जागरूक किया जाना चाहिए। मैं सीनियर छात्रों से जूनियर छात्रों के प्रति प्रेम भाव दिखाने का अनुरोध करता हूं। साथ ही, मैं जूनियर छात्रों से भी सीनियर छात्रों का सम्मान करने और उनके प्रति प्रेम भाव दिखाने का आग्रह करता हूं।”

बसु ने सात अगस्त को राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होने से पहले यह टिप्पणी की। पिछले वर्ष 10 अगस्त को जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के स्नातक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग के बाद हुई मौत की घटना पर बसु ने कहा कि संस्थान के अधिकारियों ने कई कदम उठाए हैं और उन्हें अद्यतन जानकारी दी जा रही है।

Exit mobile version