Site icon Revoi.in

फ्रेंच ओपन टेनिस : राफेल नडाल रोलां गैरों पर रिकॉर्ड 14वें खिताब से एक कदम दूर, चोटिल ज्वेरेव ने बीच में मैच छोड़ा

Social Share

पेरिस, 3 जून। स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने शुक्रवार को यहां रोलां गैरों की लाल बजरी की सतह पर रिकॉर्ड 14वीं बार वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी फ्रेंच ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जब रोमांचक व संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल के दौरान जर्मन कद्दावर एलेक्जेंडर ज्वेरेव के दाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें ह्वील चेयर पर कोर्ट छोड़ना पड़ा।

13 बार के चैंपियन पांचवीं सीड नडाल ने फिलिप चैट्रिएं कोर्ट पर तीन घंटे 12 मिनट तक खिंची कश्मकश में 7-6 (8), 6-6 से अग्रता ले रखी थी। हालांकि इस दौरान नडाल को जहां पहले सेट में चार सेट अंक बचाने पड़े थे वहीं दूसरे सेट में उन्होंने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी थी।

फिलहाल दूसरे सेट का टाईब्रेकर शुरू ही हुआ था कि तीसरी सीड ज्वेरेव कोर्ट पर गिरे और टखने में गहरी चोट खा बैठे। ज्वेरेव कुछ मिनटों बाद कोर्ट पर लौटे, लेकिन खेलने में असमर्थ थे। बैसाखी के सहारे चल रहे ज्वेरेव ने कोर्ट पर चेयर अंपायर से हाथ मिलाया और आंसुओं के बीच नडाल से गले मिले, जिन्होंने जर्मन प्रतिद्वंद्वी को ढाढस बंधाया। ओपन युग (1968 से) किसी भी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में यह आठवां वाकया था, जब पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल या फाइनल में किसी खिलाड़ी ने चोट के चलते मैच छोड़ा।

नार्वे के कैस्पर रूड से रविवार को खिताबी भिड़ंत

नडाल की अब रविवार को आठवीं वरीयता प्राप्त नार्वे के कैस्पर रूड से खिताबी भिड़ंत होगी, जिन्होंने पूर्व यूएस ओपन चैंपियन व 20वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई मारिन सिलिच के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। कैस्पर के रूप में नार्वे के किसी खिलाड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा, जो पहली बार किसी मेजर में चौथे दौर से आगे बढ़े हैं।

 

नडाल ने फाइनल में प्रवेश के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए

जहां तक नडाल का सवाल है आज ही अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले मायोर्का द्वीप के इस कद्दावर खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता के फाइनल तक के सफर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

इस क्रम में वह ’30 ग्रैंड स्लैम फाइनल’ क्लब में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के साथ शामिल हुए। यानी ओपन युग में कम से कम 30 ग्रैंड स्लैम एकल फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए। उनके महान प्रतिद्वंद्वियों रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने बराबर 31 मेजर फाइनल खेले हैं।

नडाल ने अपने 14वें फ्रेंच ओपन खिताबी मुकाबले में प्रवेश के साथ एकल ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में सबसे अधिक फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, वह एक ही एटीपी टूर्नामेंट में 14 बार फाइनल में पहुंचने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए। फेडरर ने बासेल में स्विस इनडोर में 15 फाइनल का रिकॉर्ड बनाया है।

फ्रेंच ओपन फाइनल में कभी भी न हारने का रिकॉर्ड

नडाल अब भी 13 संस्करणों के माध्यम से एक टूर्नामेंट के फाइनल में कभी न हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड रखते हैं। वास्तव में, उन्होंने फ्रांसीसी राजधानी में खेले गए 13 फाइनल के दौरान सिर्फ सात सेट गंवाए हैं।

 

फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

एक और प्रभावशाली उपलब्धि के साथ नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। शुक्रवार की जीत से पहले, वह तीन अन्य खिलाड़ियों – केन रोजवेल, एंड्रेस गिमेनो व नोवाक जोकोविच के साथ बराबरी पर थे, जो सभी 34 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। यानी 36 वर्षीय नडाल अब इस सदी में रोलां गैरों ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं।