Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : राफेल नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की देहरी पर, मेडवेडेव से फाइनल में टक्कर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मेलबर्न, 28 जनवरी। स्पेनिश टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने शुक्रवार को यहां मेलबर्न पार्क के रॉ़ड लेवर एरेना में इतालवी माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर छठी बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की देहरी पर जा पहुंचे हैं।

एटीपी रैंकिंग में पांचवें क्रम के खिलाड़ी 35 वर्षीय नडाल की, जिन्हें यहां छठी सीड दी गई है, अब विश्व नंबर दो रूसी सितारे डेनिल मेडवेडेव से खिताबी मुलाकात होगी। दूसरी सीड लेकर उतरे 25 वर्षीय मेडवेडेव ने ढाई घंटे तक खिंचे दूसरे सेमीफाइनल में चौथी सीड यूनानी स्टेफानोस सिटसिपास के खिलाफ 7-6 (5), 4-6, 6-4, 6-1 से जीत हासिल की।

राफेल नडाल ने वर्ष 2009 में स्विस स्टार रोजर फेडरर को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन उपाधि जीती थी। लेकिन उसके बाद वह यहां चार फाइनल गंवा चुके हैं। इनमें दो बार (2012 व 2017) जोकोविच ने उन्हें मात दी जबकि स्टानिस्लास वावरिंका 2014 और फेडरर 2017 में विजेता रहे थे। अब यह देखना दिलचसप रहेगा कि मार्योर्का द्वीप के कद्दावर खिलाड़ी नडाल का रिकॉर्ड 21वां मेजर खिताब जीतने का सपना पूरा होता है अथवा नहीं। फिलहाल वह नोवाक और फेडरर की बराबरी पर हैं।

मेडवेडेव लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में

मेडवेडेव की बात करें तो उनका यहां लगातार दूसरा फाइनल होगा। पिछले वर्ष फाइनल में उन्हें विश्व नंबर एक सर्बियाई कद्दावर नोवाक जोकोविच के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन वर्ष की अंतिम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी अमेरिकी ओपन के फाइनल में रूसी खिलाड़ी ने जोकोविच को हराकर न सिर्फ उन्हें न सिर्फ रिकॉर्ड 21वीं ग्रैंड स्लैम उपाधि जीतने से वंचित कर दिया था वरन वह एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम उपाधियां जीतने का उपना सपना भी तोड़ दिया था। जोकोविच को इस वर्ष मेलबर्न में कफी हुज्जत झेलनी पड़ी और कोरोना टीका नहीं लगवाने के कारण वीजा रद किए जाने के बाद उन्हें टूर्नामेंट में भागीदारी किए बिना लौटना पड़ा।

डोडिग-म्लाडेनोविच ने जीती मिश्रित युगल उपाधि

इस बीच क्रोएशियाई इवान डोडिग और फ्रांसीसी क्रिस्टिना म्लाडेनोविच ने मिश्रित युगल उपाधि जीत ली। पहली बार जोड़ी बनाकर इतरी इस टीम ने वाइल्डकार्ड धारक ऑस्ट्रेलियाई जेसन कुबलेर व जैमी फोर्लिस को एक घंटे 17 मिनट में 6-3, 6-4 से मात दी।

एश्ली बार्टी और कोलिंस के बीच होगा महिला एकल फाइनल

टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में शनिवार को विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई एश्ली बार्टी और 27वीं वरीय अमेरिकी डेनिएल कोलिंस आमने-सामने होंगी। पिछले वर्ष विंबलडन खिताब जीत चुकीं 25 वर्षीया बर्टी इसके पूर्व यहां आठ प्रयासों में कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थीं वहीं उम्र में उनसे तीन वर्ष बड़ी 30वीं रैंकिंग की निकोल्स यहां 2019 में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।

Exit mobile version