Site icon hindi.revoi.in

राफेल नडाल बने सबसे उम्रदराज फ्रेंच ओपन चैंपियन, कैस्पर रूड को हरा 14वीं बार जीती क्ले कोर्ट की ग्रैंड स्लैम उपाधि

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पेरिस, 5 जून। स्पेनिश कद्दावर राफेल नडाल को दुनियाभर के टेनिस प्रशंसक बेवजह ‘क्लेकोर्ट का बादशाह’ नहीं कहते। रोलां गैलों की लाल बजरी की सतह पर नडाल की बादशाहत की एक और बानगी रविवार को दिखी, जब वह 36 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे उम्रदराज फ्रेंच ओपन चैंपियन बन बैठे।

Rafael Nadal vs Casper Ruud - Final Highlights I Roland-Garros 2022

दरअसल, एटीपी रैंकिंग में पांचवें क्रम पर काबिज नडाल ने सिर्फ दो घंटे 18 मिनट में पुरुष एकल फाइनल निबटा दिया और खुद से उम्र में 13 वर्ष छोटे व आठवें वरीय नार्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से शिकस्त देकर वर्ष की इस दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में अपना खिताबी रिकॉर्ड 14 तक पहुंचा दिया।

करिअर में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब का रिकॉर्ड 22 तक पहुंचाया

वस्तुत: फाइनल में कदम रखने के साथ ही ’30 ग्रैंड स्लैम फाइनल’ क्लब में अपने महान समकक्षों – रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की कतार में जा खड़े हुए नडाल की जीत को लेकर पहले ही शंका नहीं थी क्योंकि यहां पिछले 13 फाइनल में उन्होंने सिर्फ सात सेट गंवाए थे।

रूड पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे थे

दूसरी तरफ रूड के रूप में नार्वे के किसी खिलाड़ी का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था, जो स्पेन में नडाल की ही टेनिस अकादमी के प्रशिक्षु हैं। अंततः नडाल ने ओपन युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का अपना रिकॉर्ड 22 तक पहुंचा दिया, जो जोकोविच और फेडरर से दो ज्यादा है।

उम्रदराज फ्रेंच ओपन चैंपियन की बात करें तो नडाल ने दो वर्ष पहले यहां 34 वर्ष की उम्र में जब 13वीं बार उपाधि जीती थी, तब वह तीन अन्य खिलाड़ियों – केन रोजवेल, एंड्रेस गिमेनो व नोवाक जोकोविच के साथ बराबरी पर थे, जो सभी 34 वर्ष की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। फिलहाल अब वह इस सदी में ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

करिअर में पहली बार वर्ष के शुरुआती दोनों मेजर जीते

नडाल ने इसके साथ ही अब अपने करिअर में पहली बार एक ही वर्ष में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिए हैं एवं एक कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के आधे रास्ते में जा पहुंचे हैं।

रूड ने कुछ सर्विस अवश्य छीनी, लेकिन गुरु से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके

मैच की बात करें तो हालांकि रूड ने नडाल की कुछ सर्विस तोड़ीं, लेकिन वह प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाए। पहले सेट में रूड ने चौथे गेम में नडाल की सर्विस तोड़ी, लेकिन नडाल ने तत्काल पलटवार कर दिया और 51 सेट में सेट ले लिया।

दूसरे सेट के भी चौथे गेम में रूड ने नडाल की सर्विस तोड़ते हुए एक समय 3-1 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन नडाल फिर फार्म में आए और रूड की दो सर्विस तोड़कर आठवें गेम में अपनी सर्विस पर 5-3 से बढ़त बना ली। नौवें गेम में नडाल ने रूड की सर्विस फिर टूटी और नडाल ने 51 मिनट में ही 6-3 से सेट हासिल कर लिया।

कैस्पर हासिल कर सकते हैं करिअर की सर्वोच्च छठी रैंकिंग

तीसरे सेट में तो नडाल पूरी तरह हावी रहे, जिसमें रूड एक भी सर्विस गेम नहीं ले सके। रूड के लिए सांत्वना की बात यही हो सकती है कि वह सोमवार को जारी होने वाली नई रैकिंग में अपने करिअर के छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं।

Exit mobile version