Site icon hindi.revoi.in

एक अप्रैल को रिलीज होगी आर माधवन की रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 29 सितम्बर। बॉलीवुड अभिनेता आर.माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट 1 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में आर. माधवन नंबी नारायणन के किरदार में दिखाई देंगे। यह माधवन के निर्देशन में पहली फ़िल्म होगी। अभिनेता से निर्देशक बने माधवन ने फिल्म का निर्माण और लेखन भी किया है। फिल्म को हिंदी, तमिल, अंग्रेजी सहित और कई भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज़ होगी।

नंबी नारायणन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। 1994 में, उन्हें झूठा आरोप लगाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। यह फिल्म उनके जीवन का पता लगाते हुए इस लाइफ ड्रामा रहस्य के पीछे की सच्चाई का खुलासा करेगा।

Exit mobile version