लखनऊ, 12 अक्टूबर। श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में गुरुवार को लगातार दूसरा शतक (109 रन 106 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) ठोका और उनकी टीम ने पांच बार के पूर्व विजेता ऑस्ट्रेलिया पर 134 रनों की बड़ी जीत से स्वयं को अंक तालिका में शीर्ष पर ला खड़ा किया।
🇿🇦 PROTEAS WIN 2️⃣ ON THE TROT
An incredible showing with both bat & ball to dominate the Aussies with a second victory in the #CWC23
Congratulations to the team 🙌 #AusvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/qExHILNttQ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023
श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने शतकवीर डिकॉक के अलावा एडेन मार्करम के त्वरित पचासे (56 रन, 44 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की मदद से सात विकेट पर 311 का स्कोर खड़ा किया। यह लगातार पांच एक दिनी मैच था, जिसमें प्रोटेस ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाया। इसमें विश्व कप इतिहास का अधिकतम स्कोर (5-428) भी शामिल है, जो दक्षिण अफ्रीका ने गत सात अक्टूबर को पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खड़ा किया था।
रनों के लिहाज से विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार
जवाब में कगिसो रबाडा (3-33) एवं उनके साथी गेंदबाजों के सामने कंगारू 18वें ओवर में 70 रनों पर ही छह विकेट खोकर अपनी हार सुनिश्चित कर चुके थे। अंततः सर्वोच्च स्कोरर मार्नस लाबुशेन (46 रन, 74 गेंद, तीन चौके) व पुछल्लों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 177 रनों तक पहुंच सकी। यह विश्व कप में रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है। इसके पूर्व 1983 में भारत ने उसे 118 रनों से हराया था।
कुल 10 प्रतिभागी टीमों के बीच दो-दो दौर के मुकाबलों के बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, भारत व पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते है और सबसे बराबर चार-चार अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे निकल गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी हार के चलते नौवें स्थान पर लुढ़क गया है। हालांकि श्रीलंका, नीदरलैंड्स व अफगानिस्तान का खाता भी नहीं खुल सका है। लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से श्रीलंका व डच टीमें ऑस्ट्रेलिया से ऊपर हैं। वहीं इंग्लैंड व बांग्लादेश (दो-दो अंक) क्रमशः पांचवें व छठे स्थान पर हैं।
💯UP
Another 100 partnership stand between this duo👏🇿🇦
🏏QDK 61*
🏏Bavuma 33* #CWC23 #AUSvsSA #BePartOfIt pic.twitter.com/r2fz7vJ7ZD— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023
क्विंटन व बावुमा के बीच पहले विकेट पर 108 रनों की भागीदारी
मुकाबले की बात करें तो क्विंटन डिकॉक ने कप्तान टेम्बा बावुमा (35 रन, 55 गेंद, दो चौके) संग 118 गेंदों पर 108 रनों की भागीदारी कर दी। पहले मैच में भी 100 रनों की पारी खेलने वाले क्विंटन ने इसके बाद रेसी वान डेर डुसेन (26) व मार्करम की मौजूदगी में सिर्फ 90 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डिकॉक जब 35वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (2-34) के दूसरे शिकार बने तो बोर्ड पर 97 रन टंग चुके थे।
A second successive #CWC23 ton helps Quinton de Kock win the @aramco #POTM ⚡#AUSvSA pic.twitter.com/EJicL7lRQ7
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 12, 2023
वहीं पिछले मैच के एक अन्य शतकवीर मार्करम व हेनरिक क्लासेन (29 रन, 27 गेंद, तीन चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रनों की भागीदारी आ गई जबकि मार्को जेंसन (26 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व डेविड मिलर (17 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने दल को 310 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा, जिसके क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच टपकाए। मैक्सवेल के अलावा मिशेल स्टार्क (2-53) ने 50वें ओवर में अपने दोनों विकेट लिए।
70 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज लौट चुके थे
जवाबी काररवाई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने मिशेल मार्श (7), डेविड वॉर्नर (13) व स्टीव स्मिथ (19) के रूप में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 50 रनों के भीतर निकल गए। मार्नस एक छोर पर खड़े रहे जबकि जोश इंग्लिस (5), ग्लेन मैक्सवेल (3) व मार्क स्टोइनिस (5) दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके (6-70)।
यहां से ऑस्ट्रेलिया की वापसी की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं। खैर, लाबुशेन ने मिशेल स्टार्क (27) के साथ 69 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की। उसके बाद कप्तान पैट कमिंस (22 रन, 21 गेंद, चार चौके) ने दल की पराजय का अंतर तनिक और कम किया। रबा़डा के अलावा मार्को जेंसन, केशव महाराज व तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए।
शुक्रवार का मैच : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (चेन्नै, अपराह्न दो बजे से)।