Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : एलएसजी की लगातार तीसरी जीत में क्विंटन डिकॉक की धांसू पारी, दिल्ली कैपिटल्स 6 विकेट से पिटा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 7 अप्रैल। गेंदबाजों की कसावट के बाद दक्षिण अफ्रीकी कद्दावर क्विंटन डिकॉक की जानदार पारी (80 रन, 52 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) की मदद से नवप्रवेशी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुरुवार को यहां अंतिम ओवर तक खिंचे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की।

डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ के आकर्षक अर्धशतक (61 रन, 34 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) एवं कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 39 रन, 36 गेंद, दो छ्क्के, तीन चौके) व सरफराज खान (नाबाद 36 रन, 28 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों के बावजूद तीन विकेट पर 149 रनों तक ही पहुंच सका था।

क्रुणाल पांड्या और बदोनी ने दिलाई एलएसजी को मंजिल

जवाब में एलएसजी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डिकॉक और कप्तान के.एल. राहुल (24 रन, 25 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के बीच पहले विकेट पर हुई 73 रनों की भागीदारी का फायदा मिला और उसने 19.2 ओवरों में तीन विकेट पर 155 रन बना लिए। क्रुणाल पांड्या (नाबाद 19 रन, 14 गेंद, एक छक्का) और आयुष बदोनी (नाबाद 10 रन, तीन गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने दो गेंदों के शेष रहते टीम की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

राहुल एंड कम्पनी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

लोकेश राहुल की लखनऊ टीम चार मैचों में तीसरी जीत के साथ छह अंक लेकर अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर जा पहुंची है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों पराजय के बाद एलएसजी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स को भी मात दे चुकी है। वहीं पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात देने वाले दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी। इसके पहले उसे गुजरात टाइटंस ने शिकस्त दी थी।

डिकॉक और राहुल ने पहले विकेट पर जोड़े 73 रन

दिल्ली कैपिटल्स के अपेक्षाकृत सामान्य स्कोर के समक्ष डिकॉक व राहुल ने पहले विकेट पर 73 रनों की साझेदारी से एलएसजी को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि राहुल व एविन लुइस (5) 13 रनों की वृद्धि पर कुलदीप यादव (2-31) के शिकार हो गए और 16वें ओवर में डिकॉक लौटे तो जीत के लिए 24 गेंदों पर 28 रनों की दरकार थी।

स्कोर बोर्ड

इसके बाद गेंदबाजों ने दीपक हुड्डा (11) और क्रुणाल को फंसाने की कोशिश की। लेकिन क्रुणाल की तेजी से 19वें ओवर में 14 रन आ गए तो अंतिम ओवर में पांच रनों की जरूरत थी। शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक को चलता कर दिया, लेकिन बदोनी ने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

वार्नर व पॉवेल की असफलता दिल्ली कैपिटल्स को पड़ी भारी

इसके पूर्व पृथ्वी शॉ ने तो चमक बिखेरी और लीग में पहली बार उतरे डेविड वॉर्नर (4) के साथ मिलकर 45 गेंदों पर 67 रन जोड़ भी दिए। लेकिन पृथ्वी के लौटने के बाद अगली 18 गेंदों पर सिर्फ सात रन आ सके और इस दौरान वार्नर व रोवमन पॉवेल (3) लगातार ओवरों में रवि बिश्नोई (2-22) के शिकार भी बन गए। इन दोनों बल्लेबाजों की असफलता दिल्ली कैपिटल्स पर ज्यादा ही भारी गुजरी क्योंकि पंत और सरफराज के बीच 57 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी के बाजजूद टीम 150 तक नहीं पहुंच सकी।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की मुलाकात आज

इस बीच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला होना है। दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं। लेकिन गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैचों में एक पराजय झेलनी पड़ी है।

Exit mobile version