Site icon hindi.revoi.in

वेस्टमिंस्टर एबे में 19 सितम्बर को होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार

Social Share

लंदन, 10 सितम्बर। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 19 सितम्बर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे होगा। बकिंघम पैलेस ने शनिवार को यह घोषणा की। ब्रिटेन के इतिहास में 70 वर्षों की सबसे लंबी अवधि तक राज करने वालीं 96 वर्षीया महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बीते गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था।

अंतिम संस्कार से पहले 4 दिनों तक वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

अंतिम संस्कार से पहले दिवंगत ब्रिटिश महारानी का पार्थिव शरीर चार दिनों तक वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, जहां जनता उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी। बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘इस दौरान आम जनता को महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल जाने का अवसर मिलेगा।’

19 सितम्बर की सुबह अंतिम दर्शन की अवधि समाप्त हो जाएगी

बयान के अनुसार सोमवार 19 सितम्बर की सुबह अंतिम दर्शन की अवधि समाप्त हो जाएगी और ताबूत को वेस्टमिंस्टर के पैलेस से वेस्टमिंस्टर एबे तक ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ महारानी के अंतिम संस्कार के लिए प्रार्थना की जाएगी।

विंडसर की यात्रा के लिए ताबूत को जुलूस के साथ वेस्टमिंस्टर एबे से लंदन में वेलिंगटन आर्क ले जाया जाएगा। विंडसर में यह अंतिम यात्रा विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल पर खत्म होगी, जहां महारानी के दिवंगत पति – प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की समाधि है।

Exit mobile version