Site icon hindi.revoi.in

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन, ब्रिटेन के लिए एक युग का अवसान

Social Share

बालमोरल (स्कॉटलैंड), 8 सितम्बर। ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार की दोपहर स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के साथ ही ब्रिटेन के लिए एक युग का अवसान हो गया।

महारानी के निधन पर बकिंघम पैलेस का बयान

ब्रिटेन में 70 वर्षों तक शासन करने वालीं महारानी के स्वास्थ्य के बारे में गुरुवार की सुबह चिंताएं बढ़ने के बाद उनका परिवार एबरडीनशायर में उनके स्कॉटिश इस्टेट में इकट्ठा होने लगा। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘महारानी का आज दोपहर बाल्मोरल में निधन हो गया। द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट (चार्ल्स एंड कैमिला) आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल (शुक्रवार) लंदन लौटेंगे।’

पूर्व राजकुमार चार्ल्स अब ब्रिटेन के नए सम्राट होंगे

महारानी 1952 में गद्दी पर बैठी थीं और वह अभूतपूर्व सामाजिक परिवर्तन की गवाह रहीं। उनके निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के प्रमुख के रूप में उनके अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

राजकुमारी ऐनी थीं महारानी के साथ

महारानी की बेटी राजकुमारी ऐनी पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ थीं और उनके अन्य बच्चे – प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड – बाद में उनके साथ शामिल हुए। एक परमार्थ कार्यक्रम के लिए लंदन में मौजूद प्रिंस हैरी और मेगन (ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स) भी महारानी के ग्रीष्मकालीन निवास पर पहुंचे। विलियम की पत्नी केट (डचेस ऑफ कैम्ब्रिज) विंडसर में हैं क्योंकि उनके बच्चों – प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस का गुरुवार को वहां एक नए स्कूल में पहला दिन था।

पीएम मोदी ने महारानी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की कद्दावर शख्सियत के रुप में याद रखा जाएगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एक ऐसी कद्दावर हस्ती थीं, जिन्होंने अपने देश और लोगों को प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान किया। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।’

महारानी के साथ हुईं मुलाकातों को किया याद

वर्ष 2015 और 2018 में महारानी के साथ अपनी ‘यादगार’ मुलाकातों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति रहीं। मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल सकता। एक भेंट के दौरान उन्होंने मुझे वह रुमाल दिखाया, जो उनके विवाह के अवसर पर महात्मा गांधी ने उन्हें भेंट किया था। उनके इस व्यवहार को सदा पसंद करता हूं।’

Exit mobile version