Site icon hindi.revoi.in

इंडोनेशिया मास्टर्स : विश्व चैम्पियन वितिदसर्न ने क्वालीफायर किरण का अभियान रोका, भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share

जकार्ता, 26 जनवरी। क्वालीफाइंग राउंड के दो मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले युवा भारतीय शटलर किरण जॉर्ज का साहसिक अभियान शुक्रवार को थम गया, जब वह  मौजूदा विश्व चैम्पियन व छठी सीड कुनलावत वितिदसर्न के हाथों पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हार गए। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ के इस विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

BWF विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर काबिज प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के 23 वर्षीय किरण को इस्तोरा सेनायन एरेना के कोर्ट नंबर दो पर नौवीं रैंकिंग के थाई स्टार वितिदसर्न ने 43 मिनट में 21-14, 21-6 से परास्त किया। इसके पूर्व किरण ने गुरुवार को अपने करिअर की सबसे बड़ी जीत में एक हासिल करते हुए विश्व नंबर 18 चीनी दिग्गज लू गुआंग जू को 21-11,13-21,21-18 से हराया था।

जॉर्ज बोले – लक्ष्य मुख्य ड्रॉ में पहुंचना था और मैं क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया

जॉर्ज ने मैच के बाद मुस्कुराते हुए कहा था, ‘लक्ष्य मुख्य ड्रॉ में पहुंचना था और यहां मैं क्वार्टर फाइनल में हूं।” विदितसर्न से मुकाबले को लेकर वह काफी उत्साहित नजर आए थे और छुपारुस्तम खिलाड़ी की हैसियत से खुलकर खेलने की बात कही थी। हालांकि विदितसर्न ने अपने अनुभवी हाथ दिखाते हुए जॉर्ज को वापसी का मौका नहीं दिया।

गौरतलब है कि दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन और 30वीं रैंकिंग वाले प्रियांशु राजावत को गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था जबकि विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज एच.एस. प्रणय और 25वीं रैंकिग के किदाम्बी श्रीकांत पहले ही दौर में हार गए थे।

विश्व नंबर एक चिराग-सात्विक ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था

वहीं नए वर्ष के पहले माह में मलेशिया ओपन और फिर इंडिया ओपन में फाइनल तक पहुंचे विश्व नंबर एक सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।

Exit mobile version