Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप क्वालीफायर : भारत पर 3-0 की जीत से कतर अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार

Social Share

भुवनेश्वर, 21 नवम्बर। भारत को यहां फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के मैच में मंगलवार को कतर के हाथों 0-3 से पराजय झेलनी पड़ी। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कतर के लिए मुस्तफा मेशाल, अल मोएज अली और गेबर अब्दुलसल्लम के गोल किए।

हालांकि भारत ने भी कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन उसके खिलाड़ी मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके। इसके साथ ही कतर ने लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप ए अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। अपने पहले मैच में कतर ने अफगानिस्तान को 8-1 रौंद कर रख दिया था।

4 टीमों के ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर खिसका भारत

वहीं कुवैत ने दम्मान में खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में अफगानिस्तान को 4-0 से हराया। अब भारत व कुवैत के दो-दो मैचों से तीन-तीन अंक हैं। लेकिन बेहतर गोल अंतर के सहारे कुवैत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जिसने पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराया था।

भारतीय टीम ने हालांकि कतर को टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन मेहमान टीम ने कलिंगा स्टेडियम में पूरे 90 मिनट तक दबदबा बनाए रखा। टीम ने यदि कुछ मौके गंवाए ना होते तो उसकी जीत का अंतर और बड़ा होता। भारतीय टीम ने चार वर्ष पहले कतर को उसके घरेलू मैदान पर गोलरहित ड्रॉ पर रोका था। टीम उस मुकाबले से प्रेरणा लेकर मैदान पर उतरी थी, लेकिन बमुश्किल गोल करने के कुछ मौके ही बना सकी। पहले हाफ के अंत में भारत के पास दो मौके थे, लेकिन टीम ने उन्हें गंवा दिया।

हाफ टाइम तक कतर ने 1-0 की बढ़त ले रखी थी

मैच की शुरुआत में ही भारतीय रक्षापंक्ति की कलई खुल गई, जब चौथे मिनट में ही गोल हो गया। कॉर्नर से मिली किक पर कतर के तीन खिलाड़ियों ने भारतीय बॉक्स के अंदर पास का आदान-प्रदान किया लेकिन घरेलू टीम का कोई भी डिफेंडर गेंद को छू नहीं सका। मशाल ने दाएं पैर से जमीनी किक लगाकर गोलकीपर अमरिंदर सिंह को छका कर टीम का खाता खोला। कोच स्टिमक ने अनुभवी गुरप्रीत सिंह संधू के स्थान पर अमरिंदर को मौका दिया था।

अकरम अफीफ ने इसके बाद तीन मौके गंवाए, जिससे भारतीय टीम बड़े अंतर से पिछड़ने से बच गई। अफीफ दूसरे मिनट में गोल करने का आसान मौका गंवाने के बाद 14वें, 22वें और 26वें मिनट में टीम के गोल अंतर को बढ़ाने में चूक गए। इसके बाद मशाल के हेडर पर अमरिंदर ने शानदार बचाव किया।

मध्यांतर से पहले भारतीयों ने दो शानदार मौके गंवाए

मध्यांतर से पहले भारतीय टीम ने दो मौके बनाए, जिसमें टीम दूसरे मौके पर करीब से बराबरी करने से चूक गई। उदांता सिंह और अनिरुद्ध थापा ने गेंद पर अच्छा नियंत्रण दिखाते हुए लालेंगमाविया राल्टे को पास दिया, लेकिन वह बॉक्स के किनारे से अपने शॉट को ठीक से लगाने में विफल रहे। थापा ने इसके बाद एक और आसान मौका गंवाया। उन्हें गोल करने के लिए सिर्फ कतर के गोलकीपर मेशाल बार्शम को छकाना था, लेकिन उनका प्रयास गोल पोस्ट के करीब से निकल गया।

भारतीय टीम ने पहले हाफ के आखिर में वापसी का दमखम दिखाया, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अलमेओज अली के गोल से टीम की बढ़त 2-0 हो गई। अली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8-1 की जीत में टीम के लिए चार गोल दागे थे। मैच के 63वें मिनट में थापा की जगह मैदान में सहल अब्दुल समद उतरे। दो मिनट बाद उनके पास टीम का खाता खोलने का मौका था, लेकिन सुरेश सिंह के बनाये मौके को वह भुनाने में नाकाम रहे।

भारत अब अगले वर्ष 21 मार्च को अफगानिस्तान से खेलेगा 

भारतीय टीम 2026 विश्व कप क्वालीफायर में अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ अगले वर्ष 21 मार्च को दुशांबे (ताजिकिस्तान) में तटस्थ स्थल पर खेलेगी।

Exit mobile version