मुंबई, 3 दिसम्बर। पूर्व विश्व नंबर एक और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता स्टार भारतीय शटलर पुसर्ला वेंकट (पीवी) सिंधु इसी माह की 22 तारीख को वैवाहिक बंधन में आबद्ध होने जा रही हैं। 29 वर्षीया सिंधु अनुभवी IT विशेषज्ञ और Posidex Technologies के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी। यह शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी और दो दिन बाद हैदराबाद में रिसेप्शन होगा।
उदयपुर में होगी, हैदराबाद में रिसेप्शन
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस शादी का रिश्ता सिर्फ एक महीने पहले ही तय हुआ था, लेकिन दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने कहा, ‘दिसम्बर माह में इसलिए शादी की तिथि निर्धारित की गई कि सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल जनवरी से काफी व्यस्त हो जाएगा।’
सिंधु ने दो दिन पहले ही खत्म किया 28 माह का खिताबी सूखा
उल्लेखनीय है कि सिंधु ने BWF टूर में 28 माह का खिताबी सूखा खत्म करते हुए दो दिन पहले ही लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल HSBC वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। रमण ने यह भी बताया कि शादी 22 दिसम्बर को उदयपुर में होगी जबकि रिसेप्शन हैदराबाद में 24 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। शादी के बाद सिंधु जल्द ही अपने प्रशिक्षण के लिए लौट जाएंगी क्योंकि अगले वर्ष का बैडमिंटन सीजन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
Posidex Technologies के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं वेंकट साई
वेंकट दत्ता साई के परिवार की बात करें तो उनके पिता जीटी. वेंकटेश्वर राव भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी रहे हैं। पिछले माह सिंधु ने अपने होने वाले पति वेंकट साई की कम्पनी Posidex Technologies का नया लोगो भी लॉन्च किया था।
वेंकट साई ने अपने करिअर में कई प्रमुख कम्पनियों में काम किया है। वह Solar Apple Asset Management और JSW में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दिसम्बर 2019 से वह Posidex Technologies में काम कर रहे हैं और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं, जिनमें प्रमुख बैंकों जैसे HDFC और ICICI के लिए तेज लोन प्रोसेसिंग और क्रेडिट स्कोर मैचिंग जैसे समाधान विकसित करना शामिल है।