Site icon Revoi.in

मैड्रिड पेरिस मास्टर्स : वर्ष में पहली बार फाइनल तक पहुंचीं पीवी सिंधु, ग्रेगोरिया तुनचुंग से होगी खिताबी टक्कर

Social Share

मैड्रिड, 1 अप्रैल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां सिंगापुर की येओ जिया मिन को दो कठिन गेमों में हराकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

विश्व रैंकिंग में पिछले ही हफ्ते टॉप 10 से बाहर होने के बाद 11वें नंबर पर काबिज सिंधु को हालांकि स्वयं से कम रैंकिंग (33) वाली सिंगापुर की येओ जिया मिन खिलाड़ी के खिलाफ 48 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने 24-22, 22-20 से जीत हासिल की। इस जीत से मिन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 5-0 हो गया है।

सिंधु का तुनजुंग के खिलाफ मैच रिकॉर्ड 7-0

दूसरी सीड भारतीय शटलर सिंधु इस वर्ष अब तक खेली गई पांच स्पर्धाओं में पहली बार फाइनल तक पहुंचीं हैं। रविवार को फाइनल में उनकी मुलाकात पांचवीं सीड इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से होगी। ग्रेगोरिया से पिछली सात मुलाकातों की बात करें तो सिंधु का मैच रिकॉर्ड 7-0 है।

सिंधु ने पहले गेम में बचाए 7 गेम प्वॉइंट

मुकाबले की बात करें तो पहले गेम में सिंधु एक समय 15-20 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने गजब का जुझारूपन दिखाया और सात गेम प्वॉइंट बचाकर गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सिंधु शुरू में 1-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और मध्यांतर तक उन्होंने 11-6 से बढ़त बना ली।

विश्व में 33वें नंबर की मिन ने इसके बाद वापसी की और स्कोर 17-17 से बराबर कर दिया। सिंधु के पास इसके बाद दो मैच अंक थे, लेकिन मिन ने उन दोनों को भी बचा दिया। फिलहाल भारतीय शटलर को जब तीसरा मैच अंक मिला तो उन्होंने कोई गलती नहीं की।

तुनजुंग ने टॉप सीड कैरोलिना मारिन को स्तब्ध किया

सिंधु के सामने अब तुनजुंग होंगी, जिन्होंने स्थानीय दर्शकों को चहेती व टॉप सीड कैरोलिना मारिन को स्तब्ध किया और पहला गेम गंवाने के बाद 60 मिनट तक खिंचे संघर्ष में 10-21, 21-15, 21-10 से जीत हासिल की।