Site icon Revoi.in

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने टॉप सीड हान युई को बाहर किया, अश्मिता चालिहा का अभियान समाप्त

Social Share

कुआलालम्पुर, 24 मई। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता और पूर्व विश्व नंबर एक पी.वी. सिंधु ने शुक्रवार को यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर किया और सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की हान युई को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ खुद सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि दूसरे दौर में जबर्दस्त उलटफेर करने वालीं अश्मिता चालिहा का साहसिक अभियान समाप्त हो गया।

एक्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के पहले मैच में दुनिया की 15वें नंबर की भारतीय स्टार सिंधु ने 55 मिनट तक खिंचे संघर्ष में हान को 21-13, 14-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 28 वर्षीया सिंधु का विश्व नंबर छह चीनी स्टार के खिलाफ रिकॉर्ड अब 6-1 हो गया है।

सिंधु के सामने अब गैर वरीय बुसानन

प्रतियोगिता में पांचवी सीड लेकर उतरीं पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु फाइनल में प्रवेश के लिए अब थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से खेलेंगी। बुसानन ने 74 मिनट तक खिंचे अन्य क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वर्दानी को 21-12, 21-23, 21-16 से शिकस्त दी।

बुसानन के खिलाफ सिंधु का मैच रिकॉर्ड 17-1

देखा जाए तो सिंगापुर ओपन 2022 के बाद कोई बड़ा खिताब जीतने के लिए संघर्षरत सिंधु की यहां उम्मीदें प्रबल हो गई हैं क्योंकि अपनी अगली प्रतिद्वंद्वी विश्व नंबर 20 बुसानन के खिलाफ उनका मैच रिकॉर्ड 17-1 रहा है।

छठी सीड झांग यी मान के हाथों परास्त हुईं अश्मिता चालिहा

हालांकि कोर्ट नंबर दो पर दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता चालिहा को छठी वरीयता प्राप्त चीन की झांग यी मान के हाथों 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व नंबर 16 झांग को यह मैच जीतने में सिर्फ 30 मिनट लगे। चालिहा ने 24 घंटे पूर्व विश्व नंबर 10 बेइवेन झांग को हराकर सनसनी फैला दी थी। वह दूसरी बार किसी सुपर 500 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं।