Site icon Revoi.in

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : बुसानन के खिलाफ कठिन जीत से पीवी सिंधु खिताबी देहरी पर

Social Share

कुआलालम्पुर, 25 मई। पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में गैरवरीय प्रतिस्पर्धी थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल कि और स्वयं को खिताबी देहरी पर ला खड़ा किया।

सिंगापुर ओपन 2022 के बाद पिछले दो वर्षों से पहले खिताब के लिए संघर्षरत पूर्व विश्व नंबर एक सिंधु ने एग्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर 88 मिनट तक खिंचे मैराथन सेमीफाइनल में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की।

सिंधु ने दो वर्ष पूर्व सिंगापुर में जीता था अंतिम खिताब

विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर तक जा खिसकीं सिंधु ने अंतिम बार 2022 सिंगापुर ओपन जीता था और पिछले वर्ष वह मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं। यह बुसानन पर 19 मैचों में उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने सिंधु को सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में शिकस्त दी है।

सिंधु की अब दूसरी सीड चीनी वांग झी यी से खिताबी भिड़ंत

इस प्रतियोगिता में पांचवीं सीड लेकर उतरीं 28 वर्षीया सिंधु के सामने फाइनल में अब दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग झी यी की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज वांग ने कोर्ट नंबर दो पर छठी सीड लेकर उतरीं हमवतन झांग यी मान को 21-9, 21-11 से आसान शिकस्त दी। वांग के खिलाफ तीन मैचों में सिंधू ने दो जीत दर्ज की है।