Site icon hindi.revoi.in

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स : पीवी सिंधु एकतरफा फाइनल में इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया तुनजुंग से परास्त

Social Share

मैड्रिड, 12 अप्रैल। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को यहां सिंगापुर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया और एकतरफा फाइनल में इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के हाथों 8-21, 8-21 से हार गईं।

तुनजुंग के खिलाफ 8 मुकाबलों में सिंधु की पहली हार

हालिया महीनों में कमजोर प्रदर्शन के चलते पिछले हफ्ते ही विश्व रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुईं दूसरी सीड सिंधु का विश्व नंबर 12 तुनजुंग के खिलाफ पिछले सात मैचों में रिकॉर्ड 7-0 था। लेकिन फाइनल में वह हत्थे से उखड़ी नजर आईं और पिछले आठ महीनों में पहला खिताब जीतने का उनका सपना चकनाचूर हो गया।

फिलहाल इस वर्ष पांच स्पर्धांओं में पहली बार फाइनल तक पहुंचीं 26 वर्षीया सिंधु का आगामी टूर्नामेंट के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगले महीने से पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट भी शुरू हो रहे हैं। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने अपना आखिरी खिताब अगस्त, 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था जबकि उन्होंने विश्व टूर का अंतिम खिताब पिछले वर्ष जुलाई में सिंगापुर ओपन के रूप में जीता था।

कोरिया के पार्क ताइ सुंग के हटने के बाद विश्व नंबर 11 सिंधु की कोच अभी विधि चौधरी हैं। सिंधु ने इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले तक अच्छा प्रदर्शन किया था तथा इस बीच एक भी गेम नहीं गंवाया था। हालांकि खिताबी मुकाबले में उनकी एक नहीं चली। 23 वर्षीया तुनजुंग ने शुरुआत से ही सिंधु के फोरहैंड को निशाने पर रखा और सिर्फ 29 मिनट में खिताबी जीत हासिल कर ली।

Exit mobile version